नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न कोसी तटवर्ती इलाके में चल रहे कटाव और कटाव से बेघर हो रहे लोगों के लिए राहत और मुआवजे का मामला प्रमुखता से उठाया गया. रंगरा की जिला पार्षद शबाना आजमी ने कहा कि जहांगीरपुर वैसी गांव में बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और सभी धूप बरसात में रहने को विवश हैं. उन्होंने पीड़ितों को राहत देने और मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने की मांग की. जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल रंगरा सीओ को कटाव पीड़ित लोगों का अभिलेख उपलब्ध करवाने और पीड़ितों को किस तरह की सुविधाओं की नितांत आवश्यकता है, इसकी जानकारी लेने का निर्देश दिया.
नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बिंदटोली और कोरचक्का में कटाव निरोधी कार्य मे गति लाने की मांग की. नारायणपुर के जिला पार्षद प्रतिनिधि भारतेन्दु मिश्र ने बाढ़ के दौरान होने वाले पशु चारे की किल्लत का मुद्दा उठाया. जबकि विक्रमशिला सेतु के नीचे हो रहे अवैध खनन के मामले को इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने उठाया. उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन को नहीं रोका गया तो आये दिन इस्माइलपुर – जाह्नवी चौक बांध गंगा नदी में कट जाएगा. खरीक उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद गौरव राय ने बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने का मामला उठाया तो दूसरी तरफ उन्होंने उनके क्षेत्र के कोसी तटीय क्षेत्र में चल रहे कटाव और बचाव कार्य का मामला उठाया.
श्री राय ने कहा कि बचाव कार्य अनमने तरीके से किया जा रहा है. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, पथ निर्माण विभाग अनुपस्थित रहने पर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभाग को कारण बताओ नोटिस भेजने की बात कही है. जबकि तटबंधों की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग को खास निर्देश दिया गया. वही चिकित्सा विभाग को जीवन रक्षक दवाओं और पानी के शुद्धिकरण में उपयोग किये जाने वाले हेलोजन को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित कर लेने का निर्देश दिया गया. जबकि सभी सीओ को अपने अपने क्षेत्रों में नाविकों के साथ इकरारनामा तैयार करने का निर्देश दिया गया और बाढ़ पीड़ितों के लिये संचालित होने वाले सामुदायिक रसोई के संदर्भ में भी स्थानीय दुकानदारों के साथ इकरारनामा तैयार करने का निर्देश दिया गया.