अनुमंडलीय अस्पताल को बाइपैप यानी बाई लेवल पॉजिटिव प्रेशर मशीन मुहैया करायी जाएगी । यह मशीन पूरी तरह से वेंटिलेटर की तरह ही काम करती है और उन मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है.
जहां वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है उस परिस्थिति में यह मशीन मरीज के लिए काफी कारगर साबित होगी। खासकर कोरोना से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इससे राहत मिलेगी और मुश्किल परिस्थितियों में जान बचाई जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस मशीन में एक ट्यूब लगी होती है जो मास्क से जुड़ती है। इस मास्क को नाक पर लगाया जाता है और उसके जरिये ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है।
बाइपैप का काम वेंटिलेटर की तरह ही होता है। दरअसल, जो मरीज खुद से ऑक्सीजन अपने अंदर नहीं ले पाते, इतने कमजोर हो जाते हैं कि सांस नहीं खींच पाते या संक्रमण इतना गहरा होता है कि फेफड़ा सही ढंग से काम नहीं करता है तो इसमें बाइपैप मशीन मददगार साबित होता है ।