बैंक ऑफ इंडिया के नवगछिया शाखा परिसर में शुक्रवार को (एसकेबीके) स्टार कृषि विकास केंद्र का उद्घाटन आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।इस कार्यक्रम के मौके पर इस्माइलपुर नवगछिया सहित अन्य प्रखंडों के कई जनप्रतिनिधि एवं जीविका दीदी उपस्थिति देखी गई। भागलपुर ,बेगूसराय, कटिहार ,खगडिया ,पूर्णिया जिले के 30 ब्रांच के द्वारा एस के वी के शिविर में ऋण वितरण किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि यहां एक करोड़ पचास लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। जीविका दीदी के समूह को 50 लाख एवं किसानों को विभिन्न स्कीम के तहत एक करोड रुपये त्रृण का वितरण किया गया है। लाभुकों एवं ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा तत्काल मिले इस हेतु इस शाखा को नोडल के रूप में चयनित किया गया है। इस अवसर पर जीविका के बीपीएम आशीष कुमार, एसकेवीके प्रभारी धनंजय कुमार आदि की मौजूद थे।