


नवगछिया – नवगछिया बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा को अवकाश ग्रहण करने के बाद समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. समारोह में उन्हें अंग वस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया. जबकि विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, बीडीओ गोपाल कृष्णन, नवगछिया के नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतीश्वर पांडेय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी देखी गयी.
