


नवगछिया – नवगछिया वन विभाग द्वारा नवगछिया बाजार और गोसांईंगांव में तीन इंडियन कोबरा का सफल रेस्क्यू किया गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि तीनों सांपों के आवासीय क्षेत्रों में होने की सूचना मिली थी, इसे बाद तीनों सांपों का रेस्क्यू कराया गया। रेस्क्यू के बाद तीनों सांपों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसके बाद तीनों को बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर ओवरब्रीज के नीचे बगीचे में छोड़ा गया। वनरक्षी अमन कुमार और उसकी टीम के द्वारा तीनों सांपों के रेस्क्यू किया गया था।
