नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में बरसात से पूर्व नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। लेकिन सफाई के बाद नाले से निकली गाद और कचरा सड़कों पर छोड़ दिए जाने से दुकानदार और राहगीर काफी परेशान हैं।
विशेषकर पोस्ट ऑफिस रोड पर यह समस्या विकट रूप ले चुकी है। तीन-चार दिन पहले नाली की सफाई के दौरान निकला कचरा सड़क पर छोड़ दिया गया, जिससे बदबू फैल रही है और सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।
दुकानदारों का कहना है कि गंदगी और बदबू से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है और ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई करवायी जा रही है। कई जगहों पर कचरा बाहर निकाल कर छोड़ दिया गया है। उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे जल्द ही ऐसी जगहों से कचरा उठवाने का निर्देश देंगे।
स्थानीय लोग और दुकानदार उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने काम-काज और दैनिक जीवन को सुचारू रूप से चला सकें।