


नवगछिया – पैसे के लेन देन के मामले में नवगछिया बाजार स्थिति नाका नंबर दो के पास मारपीट होने की सूचना है. मारपीट में समीर गुप्ता नाम के व्यक्ति के आंशिक रूप से घायल हो जाने की सूचना है. घटना से संदर्भित एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल था. हालांकि बात सामने आयी है कि दोनों पक्षों ने आपस मे सुलह कर लिया है.
