


नवगछिया बाजार में पॉलिथीन छापेमारी के दौरान दो दुकानों से करीब 50 किलो पॉलिथीन को जब्त किया गया है. बाजार के बूचो साह और रमेश साह की किराना दुकान से नगर परिषद की ओर से छापेमारी में 50 किलो पॉलिथीन बरामद की गयी है. उन दुकानदारों से करीब दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि लगातार पॉलिथीन को लेकर छापेमारी जारी है.

