


नवगछिया बाजार में वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले विजय यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय यादव को रेलवे परिसर में पार्किग में वसूली कर सकता था. किंतु वह नवगछिया बाजार में वाहनों से वसूली करवाता था. नवगछिया थाना अनि अनिल कुमार रविदास के बयान पर नवगछिया थाना प्राथमिकी दर्ज किया गया. अनिल कुमार रविदास में एक नवालिग लड़का को हिरासत में लिया गया. इसके पास से तीन बंडल रसीद बरामद किया गया. नवालिग किशोर को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा.

