


नवगछिया। नवगछिया बाजार के वैशाली चौक पर मंगलवार रात को एक बड़ी दुर्घटना हुई, जब नवगछिया थाना की पुलिस गश्ती गाड़ी अनियंत्रित होकर जूता-चप्पल की दुकान में घुस गई। इस हादसे में एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया और दुकान को भारी नुकसान हुआ।
घटना रात करीब 8 बजे की है। पुलिस गश्ती गाड़ी वैशाली चौक पर खड़ी थी, जब नवगछिया एसपी के बाजार आने की सूचना मिली। गाड़ी के ड्राइवर और पुलिसकर्मी तुरंत वाहन में बैठकर उसे स्टार्ट करने लगे। तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर तेजी से दुकान की ओर बढ़ गई।
गाड़ी कन्हैया लहरी और किशन लहरी की जूता-चप्पल की दुकानों से टकराते हुए आगे बढ़ गई। टक्कर से दुकानों के शोकेस, काउंटर और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। गाड़ी ने लगभग 50 फीट तक लहराते हुए सड़क पर दौड़ने के बाद ब्रेक लिया।
दुर्घटना में किशन कुमार, जो दुकान में मौजूद थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। टकराव के कारण शोकेस का शीशा टूटकर उनके गले में जा घुसा। उन्हें तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज किया गया । दुकानदारों का कहना है कि इस हादसे से उन्हें तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

घटना के दौरान सड़क पर मौजूद राहगीरों और आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। ठंड की वजह से सड़क पर भीड़ कम थी, लेकिन अगर यह हादसा दिन के समय होता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस गाड़ी को भी इस हादसे में नुकसान पहुंचा है। गाड़ी के ऊपर की लाइट और स्पीकर टूट गए।
दुकानदार कन्हैया लहरी ने कहा कि पुलिस गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी। उसने गेट और शोकेस को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि कोई दुकान के सामने होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी।
घायल दुकानदार किशन कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त वह दुकान में थे। शीशा टूटकर उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों में लगा ।
थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान में टकरा गई। इससे दुकान का काफी नुकसान हुआ और पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना से दुकानदारों को तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

