


नवगछिया बाजार वासियों ने नगर के घाट ठाकुरबाड़ी, चैतीदुर्गा स्थान, बालभारती विद्यालय समेत अन्य जगहों पर होलिका दहन किया है. विभिन्न जगहों पर इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. परंपरागत तरीके से लोगों ने इस अवसर पर भगवान की आराधना करते हुए परंपरा का र्निवहन किया. नवगछिया बाजार के अशोक केडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया नगर के अधिकांश लोग आज बुधवार को होली मनायेंगे.
