

बाल भारती विद्यालय में आयोजित हुआ जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 सम्मान समारोह
नवगछिया के बाल भारती विद्यालय,गौशाला रोड में जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट 2.0 का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश और नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डी पी सिंह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के समन्वयक सह जीएस न्यूज के संपादक बरुण बाबुल नें बताया कि इस प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी में विभाजित कर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रत्येक टॉपर को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। विद्यालय प्रबंधन को भी सफल आयोजन के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि कार्यक्रम के संचालन में सहयोग देने वाले समन्वयकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि यदि बच्चे एक-दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, तभी वे खुद भी आगे बढ़ पाएंगे। इस तरह के आयोजनों से न केवल उनकी प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने जीएस न्यूज़ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जिससे वे अपने कौशल को और बेहतर बना सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने कहा कि बाल भारती विद्यालय हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहता है। इस आयोजन से बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने जीएस न्यूज़ टीम का आभार प्रकट किया कि उन्होंने विद्यालय में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया।
विद्यालय प्रशासक डीपी सिंह ने कहा कि जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया।

इस आयोजन ने नवगछिया की शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में नई ऊर्जा भरी है। ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के और अधिक अवसर मिल सकें।