


नवगछिया। बुधवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में खिलाड़ियों ने मिल्की स्थित दाता के मज़ार पर हाजरी लगाई और समाज में शांति, भाईचारा, खिलाड़ियों के निरोग जीवन तथा समृद्धि की दुआ की। इस अवसर पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, उपाध्यक्ष मो. मोइन राइन, घंटू सिंह और राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार मो फिरोज ने दाता की चादरपोशी कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक में बिहपुर खानका के गदीनशीसह उर्स इंतेजामिया कमिटी के संयुक्त अध्यक्ष कौनेन खां फरीदी, अध्यक्ष इरफान आलम, सचिव अबुल हसन और कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी द्वारा खिलाड़ियों और संघ के पदाधिकारियों को दाता के मज़ार की चादर भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी मौजूद थे, जिनमें राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, राजा कुमार, सूरज कुमार, राजीव कुमार, मो. तबरेज, गुलशन कुमार, पुष्कर कुमार सहित कई अन्य नाम शामिल थे।
