


नवगछिया – वर्ष 2010 के मामले में फरार वारंटी को वज्रा प्रभारी और रंगरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मसुदनपुर वैसे गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मसुदनपुर वैसी निवासी बालेश्वर मंडल है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त आरोपी नवगछिया व्यवहार न्यायालय में जीआर नंबर 609 वर्ष 2010 के मामले में आरोपी है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

