

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद के प्रत्याशी सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें अपनी माता सोनी देवी के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर नगरपरिषद नवगछिया बाजार के कई वार्डों में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया । मौके पर मतदाता बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया । मौके पर टीएन यादव नें कहा नवगछिया में जैसा माहौल है इस माहौल को बेहतर बनाने के लिए और नवगछियावासियों को सुरक्षा के लिए चरखा ही आपका मददगार बनेगा । चरखा छाप पर एक-एक वोट डाल कर आप टीएन यादव के हाथों को मजबूत करें टीएन यादव आप को मजबूती देगा । वही मौके पर कई समर्थक उपस्थित थे।
