नवगछिया : विधानसभा में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के द्वारा खरीक प्रखंड के रतनपुरा, मैरचा क्षेत्र में उद्योग की स्थापना किए जाने को लेकर प्रश्न उठाए जाने के बाद प्रशासन सतत इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. इसको लेकर शुक्रवार को बिहार राज्य औद्योगिक प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी गिरीश राज ठाकुर ने खरीक प्रखंड के रतनपुरा मैरचा के कोसी तटीय क्षेत्र स्थित किसानों की भूमिका जायजा लिया है.
इस मौके पर उनके साथ अमीन इस्लाम अंसारी साथ में थे. मौके पर मौजूद ग्रामीण कार्तिक प्रसाद सिंह एवं डॉ अमित ने बताया कि पूर्व में विधायक ई शैलेंद्र रतनपुरा आए थे. उनके आगमन पर किसानों ने कोसी के तटीय क्षेत्र पर उद्योग लगाने को लेकर पांच सौ एकड़ जमीन सरकार को दिए जाने का की बात कही थी. उन्होंने कहा कि दियारा इलाके में अगर उद्योग करा की स्थापना होती है तो इलाके का विकास होगा.
साथ ही यहां के लोगों को मेहनत मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा. मालूम हो कि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान विधायक ने विधानसभा में इस प्रश्न को उठाया था.