


नवगछिया थाना क्षेत्र के बस स्टैंड NH31 पर अज्ञात वाहन के टक्कर में दो बाइक सवार घायल हो गया है. घायलों में नवगछिया थाना के उजानी निवासी मु. मोफिल के पुत्र मो. अंजय, मधेपुरा जिला के चौसा थाना के लोआलगाम निवासी मु. इरफान के पुत्र तौकीर घायल हो गए. दोनो घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने घायल का इलाज किया हैं ।

