


नवगछिया थाना के बस स्टैंड में बेहोशी की हालत में एक अज्ञात व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि बस स्टैंड के पास एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से एक डिस्चार्ज मोबाइल व तीन सौ रूपये बरामद हुआ. इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई. 112 नंबर की पुलिस ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. वह व्यक्ति कुछ पता नहीं पा रहा है. कुछ लोगों का यह भी कहना था कि शराब पीने से वह बेहोश हुआ है. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारात भूषण ने बताया कि उसका इलाज करवाया जा रहा हैं. उस व्यक्ति के होश में आने के बाद ही पता चल पायेगा कि उसके साथ क्या हुआ है.
