बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस भी शराब तस्करों की कमर तोड़ने ने कोई कोर कसर नही छोड़ रही है. गुरुवार की अल सुबह झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी. बिहपुर बस स्टैंड एनएच-31 पर भारी मात्रा में एक कार से विदेशी शराब व दो.
तस्कर को गिरफ्तार किया. झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के मटिहानी का कन्हैया कुमार व मो सुलेमान है. उनकी डिजायर कार में ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 624 पीस व रॉयल स्टैग 750 एमएल के आठ पीस अंग्रेजी शराब जब्त की. एक तस्कर भागने में सफल रहा. गुरुवार गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल दिया गया.