


नवगछिया: नवगछिया क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाई और उनके हितों को देखते हुए एक क्रिकेट किट प्रदान करने का वादा भी किया।

कोच घनश्याम प्रसाद ने बताया कि नवगछिया क्रिकेट क्लब ने बिहपुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता पद प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम में नवगछिया खेल संघ के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अखिलेश पांडे, नवगछिया क्रिकेट क्लब के सचिव राजेश कुमार, राजू आसित वर्मा, अनीश कुमार यादव, अनुराग, बादल कुमार, देवकांत मंडल, पीयूष यादव, यश राज, विशाल, शिवम कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

