नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के बखरी काढ़ागोला के बीच हाटे बजारे एक्सप्रेस के एसी बोगी में 25 जून के दिन दहाड़े स्वर्ण व्यवसाई से लूट मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। नवगछिया जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त व खगड़िया रेल ने न्यायालय के न्यायाधीश के सामने में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कटिहार जिला अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी मु. बाबर, कटिहार के कादर टोला निवासी खुशीलाल, अररिया के राजू मंडल सहित सभी आरोपी को जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इसमें कई अभियुक्त फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।
मुख्य रूप से ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकने एवं लूट के बाद फायरिंग करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के अभी छापेमारी चल रहा है। मालूम हो कि 25 जून को को मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसाई सियालदह कोलकाता से मधेपुरा जाने के दौरान एसी बोगी से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सोना का लूट कर लिया था। जिसमें लुटे हुए सोना के साथ नगदी रुपया एवं अन्य कई सामान बरामद हुआ है।