नवगछिया शहर में शुक्रवार शाम को हुई गोलीबारी मामले की प्राथमिकी शनिवार को पुलिस स्तर से नवगछिया थाने में देर शाम चौकीदार मोती पासवान के लिखित बयान पर दर्ज कर ली गयी है. इससे पूर्व शनिवार को ही नवगछिया पुलिस ने नवगछिया नगर पंचायत में लगाये गए सीसीटीभी फुटेज की सघन जांच की है. जिसमें पता चला है दुर्गा मंदिर चौक के पास अतिव्यस्ततम जगह पर दो पक्ष के लड़के जूटे थे. दोनों के बीच विवाद हुआ और एक पक्ष से मौके पर ही फायरिंग कर दी गयी. इसके बाद अपराधी हथियार की नुमाइश करते हुए भाग निकले. नवगछिया के थानाध्यक्ष भरत भूषण के हवाले से जानकारी दी गयी है कि मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. घटना में शामिल एक भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा.