

नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी पप्पु यादव ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित के विरूद्ध इस्माइलपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हैं. जिसमें वह नामजद आरोपित हैं. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया. इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि आरोपित ने दो हत्या के मामले में न्यायालय के समक्ष समर्पण किया हैं. कमलाकुंड के ही मुकेश कुमार की गोली मार कर हत्या की गई थी. जिसमें वह नामजद हैं. आरोपित का लंबा आपराधिक इतिहास हैं. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिस बनाए हुए था.
