


नवगछिया – रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए तरफा ट्रेनों और एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सभी ट्रेनें नवगछिया स्टेशन हो कर चलेंगी. 31 मई को रेलगाड़ी संख्या 05951 डिब्रूगढ़ से जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन 13.58 बजे में नवगछिया पहुंचेगी और यहां से 14.00 बजे खुलेगी. 30 मई को रंगापारा नार्थ से जयपुर तक जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 05812, 8.23 बजे नवगछिया पहुंचेगी और 8.25 बजे यहां से.

खुलेगी. जबकि 28 मई से 25 जून और 31 मई से 28 जून तक नवगछिया होते हुए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन गोवाहाटी से जयपुर तक जाएगी. गुवाहाटी से जयपुर जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 05616 नवगछिया रेलवे स्टेशन 8.23 बजे पहुंच रही है जबकि 31 मई से 28 जून तक रेलगाड़ी संख्या 05615 नवगछिया रेलवे स्टेशन 4.03 बजे पहुंचेगी और 4.05 बजे यहां से खुलेगी.
