


नवगछिया होकर चलने वाली 12488/87 आनन्द विहार टर्मिनल – जोगबनी सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 04.04.2022 से स्थाई रूप से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी ईकोनॉमी कोच लगेगी ।
इसी दिन इसकी 3री रैक एल. एच. बी कोच से लैस होकर चलेगी। बिहार की इस पहली ट्रेन में AC ईकोनॉमी कोच लगने जा रही है।
