


नवगछिया होकर जानेवाली टाटा लिंक एक्सप्रेस में चार बोगी बढ़ाने पर रेल मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया है. नवगछिया-कटिहार-बरौनी रेलखंड में झारखंड के टाटानगर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन टाटा लिंक एक्सप्रेस 28181/82 टाटानगर कटिहार एक्सप्रेस में रेल मंत्रालय के द्वारा बढ़ाये स्लीपर व थर्ड एसी कोच गये. अब इस ट्रेन में 19 की जगह 23 कोच होंगे. नयी कोच संरचना में स्लीपर के 12 बोगी थ्री एसी के तीन बोगी सकेंड एसी के एक बोगी जनरल के पांच बोगी सहित एसएलआर की दो बोगी होंगे. भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बोगी बढ़ाने से अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेंगे.
