परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन पर लगाया जहर की सुई देकर हत्या करने का आरोप
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, जेल में कैदियों की मौत की खबर अक्सर सुर्खियों में रहती है, ताजा मामला नवगछिया जेल का है बताते चलें कि नवगछिया जेल में बंद कैदी रोहित दास का पुत्र संतोष दास की इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल मायागंज में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने और हत्या का आरोप लगाया है । वहीं कैदी मृतक संतोष कुमार की पत्नी का कहना है जेल के अंदर मेरे पति को जहर की सुई देकर पुलिस वालों ने मार दिया है ,अब मैं किसके सहारे इन बच्चों को लेकर जिऊंगी,
वही परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन पर सूचना देर से देने की लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है, यह वारदात पहली बार जेल के कैदियों के साथ नहीं हुआ है ,कई दफे ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं। मृतक कैदी बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा का रहने वाला था, और तीन माह पहले ही हत्याकांड के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था। आज अचानक जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद जेल अधिकारियों के द्वारा उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही मौत के बाद परिजन जेल में उसकी हत्या की बात कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पिछले 15 दिन से वे लोग मृतक कैदी से मिलने जेल नहीं गए थे। वहीं परिजनों का आरोप है कि जब तबीयत खराब थी तो जेल प्रशासन ने परिजनों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी। वही परिजन मौत को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं।