नवगछिया जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण देवी पति टुन्ना सिंह बुधवार को सुबह से ही अपना चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर तेतरी पंचायत के प्रत्येक टोला में घर घर जाकर चुनाव का प्रचार कर रही है । वहीं मौके पर किरण देवी पति धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह नें बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर हैं 3 नवंबर को नवगछिया प्रखंड में आयोजित चुनाव में उन्हें मतदाताओं से भरपूर प्यार मिलेगा ।
मतदाता भी उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप को आसानी से पहचान पा रहे हैं क्योंकि चक्की का उपयोग घर घर में किया जाता हैं। वहीं प्रत्याशी किरण देवी ने बताया कि कई खास विशेष मुद्दे पर वह काम करना चाहती हैं इस उद्देश्य वह चुनावी मैदान में हैं । उनका चुनाव चिन्ह चक्की छाप हैं जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर है । जहां मतदाता उन्हें वोट कर भारी बहुमत से विजई बनाएंगे । वहीं जनसंपर्क में प्रत्याशी के साथ उनके दर्जनों समर्थक जनसंपर्क में लगे हुए हैं ।