

ढोलबज्जा: नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने रविवार को खगड़ा पंचायत के गंगा नदी पार, गोनरचक दियारा व जगतपुर पंचायत के कनकी टोला में गरीब नि:सहाय व दिव्यांगों के बीच 200 मास्क व 64 कंबल का वितरण किया है. जिस दौरान नंदनी सरकार ने बतायी कि- गरीबों की गरीबों की सेवा करना हीं हमारा धर्म व सच्ची समाजसेवा है.इसमें सभी को आगे आना चाहिए. गोनरचक दियारा के ग्रामीणों ने जिप नंदनी सरकार से राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना व सड़क निर्माण कार्य से जुड़े समस्याओं से भी अवगत करवाया. जिसमें काफी अनियमितता थी. जिप ने संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर समाधान की बात कही है. मौके पर भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया, राजेंद्र मंडल, टुनटुन कुमार, अनुज कुमार, अशोक मंडल, रंजीत मंडल, मनमोहन मंडल, विनोद, लक्ष्मीकांत व संजीत के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे।