


- पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी कार चालक को किया गिरफ्तार

नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने गश्त अभियान के समय एक होंडा सिटी कार से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ही कार चालक पश्चिम उत्तर प्रदेश के उत्तर दिनाजपुर जिले के नरोबिना चापरा निवासी हाबेल मुर्मू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.
बरामद शराब मेक डोवल और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का है और सभी अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए निर्मित किया गया है. बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू ब्रांड वाले 0.375 लीटर की कुल 336 बोतलें हैं जिसमें 126 लीटर शराब है जबकि मेक डोवल ब्रांड वाले 96 बोतलें हैं जिसमें 36 लीटर शराब है.

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया थाना कस गश्ती वाहन जीरो माइल के पास था इसी दौड़ान भागलपुर की ओर से आ रहे एक कार पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली तो कार के डिक्की और अन्य जगहों पर शराब की बोतलों को बरामद किया गया.

पुलिस शराब माफिया और वाहन मालिक का भी पता लगा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है.
