नवगछिया तेतरी जिरोमाइल के पास ग्रामीणों ने अपराधियों की चंगुल से सौरभ को मुक्त करवाया। इस संबंध में पूर्णिया जिला के रूपौली थाना के लखनौर निवासी रामचंद्र राम के पुत्र सौरभ कुमार ने पुलिस को बताया कि नवगछिया में रहकर पढ़ाई करता हूं। ननीहाल मानसी से सुपर एक्सप्रेस से नवगछिया आ रहा था। ट्रेन में लवारिस अवस्था में एक मोबाइल रखा हुआ था। वह मोबाइल मेने उठा लिया। नयाटोला के गोविंद मल्लिक व उदय पासवान मेरे पास आकर कहा कि मेरा मोबाइल हैं।
मैने उसे मोबाइल दे दिया। मैं ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरा। दोनो व्यक्ति मुझे जबरन अपने साथ लेकर चले। नया टोला के पास एक टोटो रिजर्व कर जबरन बैठा लिया। तेतरी जिरोमाइल होकर विक्रमशिला पुल पर लेकर जा रहा था। वे दोनो कह रहे थे एक लाख रूपये दो नहीं तो हत्या कर विक्रमशिला पुल पर से गंगा नदी में फेक देंगे। जिरोमाइल पर लोगों की भीड़ देखकर मैं चिल्लाने लगा।
लोगों ने टोटो रूकवाया उन लोगों ने मुझे उतार लिया। दोनो को भी रोक कर रखा। घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो को हिरासत में लिया। नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।