


नवगछिया के खरीक में नवगछिया अनुमंडल के पहले फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा के वरिष्ठ नेता परमानंद चौधरी, गगन चौधरी व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. यूनिट के प्रोपराइटर मुकेश चौधरी हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर उत्पादित होने वाले फल आम, केला को यहां पर सुरक्षित रखने और बाजार में बिकने लायक बनाया जाएगा. इस तरह के सुविधा से नवगछिया और आस पास के इलाके के बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे.
