5
(1)

नवगछिया : नवगछिया का नवोदय कोचिंग सेंटर, नवोदय व सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम का फैक्ट्री हैं । इस बाबत कोचिंग सेंटर के निर्देशक शिक्षक विनय भास्कर ने बताया कि उनके संस्थान विगत 6 वर्ष से चल रहा है जबकि वह लगभग 30 वर्ष से इस कार्य में है ।उन्होंने बताया कि अपने 30 वर्ष के इस शैक्षणिक कार्य में उनके द्वारा 200 से अधिक बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पास करा कर बच्चों का उज्जवल भविष्य बन चुके हैं । वहीं इस वर्ष 2024 में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 9 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें अनुराग भारती पिता सुरेंद्र भारती भागलपुर,

चाणक्य राज माता मणि देवी नवगछिया, अमन राज पिता पवन कुमार यादव भागलपुर, पूजा कुमारी पिता विपिन साह भागलपुर, शुभम पासवान पिता रतन कुमार पासवान सोनबरसा, हर्ष कुमार पिता मुकेश कुमार पासवान सोनबरसा, सोनाक्षी कुमारी पिता जितेंद्र कुमार सोनबरसा, रोशन कुमार पिता जय कृष्ण साह भागलपुर एवं वर्षा कुमारी पिता धीरेंद्र साह भागलपुर है । इस वही संबंध में शिक्षक विनय भास्कर ने बताया कि यहां की व्यवस्था हॉस्टल के साथ है जहां लड़के एवं लड़की दोनों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था है । शिक्षण कार्य सुबह 7:00 से संध्या 4:00 बजे तक चलता है वहीं संध्या में 6:30 से 9:00 बजे तक विशेष कक्षा का आयोजन प्रतिदिन होता है ।

उन्होंने बताया कि उनके पास विगत 15 से 17 वर्ष का नवोदय परीक्षा का प्रश्न पत्र है जिसे वह प्रत्येक नवोदय के परीक्षार्थी को उस अभ्यास करवाते हैं । 80% प्रश्न विगत की परीक्षाओं से पूछा जाता है और बच्चे इतनी बार विगत वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाते हैं कि उन्हें परीक्षा काफी आसान लगने लगता है और वह शानदार परिणाम हासिल करते हैं । उन्होंने बताया कि उनका बैच प्रारंभ हो चुका है संस्थान के मोबाइल नंबर
76675379509 एवं 930853 6248 पर संपर्क किया जा सकता है । वहीं संचालक शिक्षक ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान में सुबह संध्या स्पेशल बैच, हॉस्टल की फैसिलिटी में नवोदय, सैनिक स्कूल, सिमुलतला एवं फिट जी परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है .

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: