नवगछिया के कचहरी मैदान में विनोद योग संस्था के द्वारा योग दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का उपाय बताए। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण को बचाने और पेड़ पौधे लगाने के मुहिम पर भी विचार-विमर्श किया गया।
विनोद योग संस्था के संस्थापक, योग गुरु विनोद सिंह ने सभी लोगों से अपील की “करें योग, रहें निरोग”। उन्होंने इस विचार पर गहन चिंतन करते हुए बताया कि किस तरह योग के माध्यम से जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाया जा सकता है।
योग दिवस पर धीरज कुमार ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखता है बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करता है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में योग गुरु विनोद सिंह के साथ अजय जायसवाल, शेखर कुमार, दीपक पोद्दार, विकास कुमार साह व धीरज शर्मा भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर योग किया और समाज में योग के महत्व को बताया।