नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध नवटोलिया काली मंदिर में तीन प्रतिमा पर लगे चांदी के मुकुट को सोमवार की देर रात्रि चोर ने चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोर ने 1:50 से 1:58 के बीच इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करके पूछताछ कर रही है।लेकिन अभी तक कोई खास सुराग सामने नहीं आया है।
चोर ने मंदिर की दानपेटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उसमें रखा रुपया भी ले लिया। लेकिन जब चोरी का घटना हुआ है रात्रि में एक 1:58 के बाद कैमरा का रिकॉर्डिंग बंद हो जाता है जिसका तकनीकी कारण माना जा रहा है।
मंदिर में यह चोरी की नई घटना नहीं है। इससे पहले भी मंदिर की दानपेटी को तोड़कर राशि चुराया गया है। बीच में प्रशासन की सख्ती के कारण चोरी की घटना में कमी आई थी लेकिन सोमवार की रात्रि चोर ने चांदी का मुकुट चोरी करके एक चुनौती दे दिया।दो वर्ष पूर्व ग्रामीण संजय चौधरी ने मंदिर के तीन प्रतिमा पर चांदी का मुकुट चढ़ाया था जिसकी कीमत करीब पचास हजार है।
बताया जाता है कि मंदिर का मुख्य द्वार और प्रतिमा जहां पर रखा हुआ है वह भी दरवाजा खुला था इसलिए चोर आसानी से प्रवेश कर गया और अपनी घटना को अंजाम देने में सफल रहा। मां काली युवा सेवा दल समिति के सचिव बसंत कुमार ने कहा कि पुलिस प्रयास कर रही है चोर जो भी है वह सलाखों के पीछे होगा।