अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने पंचायत चुनाव के लिए गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड में जिला परिषद के पद पर चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इस संबंध में एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्माइलपुर प्रखंड के.
मालपुर दियारा निवासी आशुतोष कुमार को चक्की छाप, इस्माइलपुर निवासी कमलेश्वरी मंडल को लेडी पर्स, नारायणपुर नेवादास टोला निवासी बिरबल कुमार उर्फ आदित्य रत्नम दास को लेटर बाक्स, भिट्ठा निवासी मीना देवी को ताला और चाबी, मालपुर दियारा निवासी विपिन कुमार मंडल को मक्का, संतोष कुमार सुमन को प्रेशर कुकर , सविता देवी को रेल का इंजन चुनाव चिन्ह दिया गया हैं।
वहीं गोपालपुर प्रखंड में जिला परिषद प्रत्याशी गोसाईगांव निवासी अंजना देवी को चक्की छाप, सैदपुर निवासी काजल कुमारी को लेडी पर्स, चपरघट निवासी कुमारी गुड़िया को लेटर बाक्स, सिघिया मकंदपुर निवासी खुश्बु देवी को ताला और चाबी, तिनटंगा करारी निवासी नवीनता देवी को मक्का, सैदपुर टोला गोढियारी निवासी निशा भारती को प्रेशर कुकर, बड़ी मकंदपुर निवासी प्रेमलता देवी को रेल का इंजन, तिनटंगा करारी निवास ब्युटी कुमारी, को आरी, मुरली निवासी मंजू देवी को अंगुर का गुच्छा, भवनपुरा निवासी रूपम प्रिया देवी को सिलाई की मशीन, भीमदास टोला निवासी रूपा देवी को स्लेट छाप चुनाव चिन्ह दिया गया।