


हत्याकांड में दो आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में समपर्ण किया। आरोपित इस्माइलपुर थाना के लक्ष्मीपुर निवासी रूपेश यादव उर्फ विभाष यादव, मंटू यादव उर्फ सतीश यादव ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण किया हैं। न्यायालय ने दोनो आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
