नवगछिया – कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को बालू घाट के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस को देख कर भाग रहे एक अपराधी का रायफल पुलिस ने बरामद कर लिया है. रायफल 315 का है. पुलिस ने मौके से ही एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.
जानकारी मिली है कि मधेपुरा की ओर से बालू घाट की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा कि वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस बलों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया. अंततः मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने अपना बाइक, रायफल और मोबाइल मौके पर ही छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर मधेपुरा के ही खोपड़िया गांव की ओर भाग गया. पुलिस उक्त अपराधी का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
मामले की प्राथमिकी कदवा ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है. इस अभियान में कदवा के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, मणिकांत साह, शोभाकांत पासवान, हीरालाल राय भी शामिल थे.