नवगछिया के तत्वावधान में सृष्टि,कदम और सक्षम सी एल एफ के सौजन्य से नवगछिया के दसों पंचायत में अलग अलग ग्राम संगठन द्वारा शराबबंदी जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सामुदायिक समन्वयक नीतीश कुमार, सुनील कुमार, मनिषा कुमारी, अनुपम कुमारी और सोनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम का समन्वय क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार ने किया।मद्य निषेध जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम में शराब,दहेज प्रथा,बाल विवाह,बाल मजदूर जैसे सामाजिक मुद्दों पर नारा,गीत, भाषण दिया गया। रैली के दौरान जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का श्रेय मुख्यमंत्री के द्वारा जीविका दीदी को हर मंच से दिया जाता है।
नवगछिया शहरी क्षेत्र छोड़ कर आज दस पंचायत में कुल 16579जीविका दीदी जुड़ी हुई है। सामाजिक समस्या महाजनीप्रथा,बाल विवाह,बाल मजदूर, महिला साक्षरता, नशाखोरी, आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। जीविका दीदी के आर्थिक विकास हेतु मधुमक्खी पालन, दीदी की रसोई,सतत जीविकोपार्जन योजना, ग्रामीण बाजार के तहत किराना दुकान, जैविक खेती चलाया जा रहा है जिससे नवगछिया के जीविका दीदी शिक्षा,स्वास्थ्य आर्थिक सबलता की ओर बढ़ रही है। रैली का संचालन एमबीके ,सीएफ ,बीके ,सीएम ,वीआरपी आदि सभी कैडर के द्वारा किया गया।