


नव वर्ष 2022 के आगमन पर नवगछिया के गौशाला रोड में स्थित गणपति स्वीट हेवेन द्वारा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया । सेल्फी प्वाइंट जो नवगछिया बाजार में नववर्ष पर एक आकर्षक का केंद्र रहा को तैयार कराने वाले स्वीट हेवेन के संचालक विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि नवगछिया क्षेत्र के लोग भी अब त्योहारों में आनंद लेना चाहते हैं नववर्ष के मौके पर पार्क एवं अन्य पिकनिक स्पॉट बंद रहने के कारण नवगछिया में बाल भारती स्कूल के समीप गणपति स्वीट है वन द्वारा सेल्फी प्वाइंट का निर्माण हुआ जहां दिनभर युवा युवतियों बच्चे सेल्फी खींचने में काफी व्यस्त दिखे । वहीं मौके पर विशाल कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सहित स्वीट हेवेन एवं गणपति के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।
