


बाल भारती स्कूल से सात बंडल छड़ की चोरी हो गई हैं। चोरी गए समान की कीमत 32 हजार रूपये हैं। स्कूल के मैन गेट का ताला तोड़कर छड़ की चोरी किया। प्राथमिकी स्कूल के प्राचार्य नवनीत सिंह के बयान पर दर्ज की गई हैं वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए टाउन थाना के पुलिस व नगर के हवलदार मोतीचंद के द्वारा छड़ को बरामद कर लिया गया हैं ।
