


नवगछिया के ईस्माइलपुर प्रखंड में भी धीरे-धीरे करोना अपना पांव पसारने लगा है। शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस्माइलपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले कमला कुंड, परवत्ता में कोटेंटमेंट जोन बनाया जायेगा। प्रतिदिन आरटीपीसीआर 50 से अधिक एवं एंटीजन की भी जांच हो रही है।
