नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के सिमरा गांव में चल रहे बहरयात्रा पूजा का गुरुवार को विसर्जन पूजा के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि राजा भ्रमण सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है मौके पर माता की पूजा में लीन ग्रामीण पंडित कौशलेंद्र नारायण झा वैदिक ने बताया है कि उनके पूर्वजों के द्वारा ही पूजा-अर्चना प्रारंभ किया गया है जो सैकड़ों वर्षो से है । बहरयात्रा पूजा 23 जनवरी से प्रारंभ हुआ था जो 27 जनवरी तक चला इसमें तंत्रोक्त विधि से पूजा होती है अर्थात तंत्र से पूजा होती है । वही मौके पर वर्तमान अध्यक्ष अविनाश मिश्र, केशवनंद, छोटू , किट्टू, सोनामनी, मैना , रोशन सचिन अंकित सहित सिमरा गाँव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
नवगछिया के सिमरा गांव में चल रहे बहरयात्रा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 28, 2022 January 27, 2022Tags: Naugachia ke