नवगछिया के वरीय अनुभाग अभियंता सुबोध रजक एवं कार्यरत कनीय अभियंता रघुनंदन प्रसाद द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने निर्धारित समय से अधिक काम करवाने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में नवगछिया में कार्यरत कर्मियो ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेल सोनपुर को आवेदन दिया हैं। बताया गया कि दोनो पदाधिकारी के द्वारा कार्यरत कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता हैं। लोगों के बीच भेदभाव किया जाता हैं। धमकाया जाता हैं कि जो कहूंगा करना पड़ेगा। मैं अपना नियम खुद बनाता हूं। रेलवे बोर्ड में प्रकाशित पत्र में वर्णित हैं कि कार्यरत कर्मी के साथ तुम, रे एवं गाली का प्रयोग नहीं करना हैं।
इसके बावजूद इन शब्दों का प्रयोग किया जाता हैं। इनके द्वारा 11 घंटा से अधिक कार्य करवाया जाता हैं। इसके बाद ओटी या सीआर के बारे में कहने पर कार्यरत कर्मचारी को चार्जशीट एवं सस्पेड का भय दिखाया जाता हैं। इन सभी कृत्यों के प्रतिदिन होने के कारण कार्यरत कर्मचारी मानसिक तनाव के साथ शारीरिक तनाव में रहते हैं। यदि भविष्य में कार्यरत कर्मचारी के साथ या इसके द्वारा कोई अप्रिय घटना होती हैं तो इसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगा। अमित कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, महेंद्र कुमार चौरसिया, राहुल कुमार, विपिन कुमार सहित 19 कर्मियों ने हस्ताक्षर किया हैं।