नवगछिया के ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक करीब एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुनः लैब टेक्नेनिशन तारा कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।करीब एक वर्ष पहले ही ढोलबज्जा अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन को सदर अस्पताल भागलपुर वापस बुला लिया गया था। जिसके बाद ढोलबज्जा एपीएचसी बिना लैब टेक्नीशियन के ही चल रहा था।
बिना लैब टेक्नीशियन के अस्पताल में किसी भी प्रकार की जांच नहीं हो पाती थी।स्थानीय लोग नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार से लगातार यहां लैब टेक्नीशियन की तैनाती की मांग कर रहे थे। उन्होंने जल्द ही यहां लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति के लिए लोगों को आश्वस्त किया था।
ढोलबज्जा एपीएचसी में लैब टेक्नेनिशन की प्रतिनियुक्ति होने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी ने बताई कि लैब से संबंधित विभिन्न प्रकार की जांच शुरू होने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत होगी।एएनएम अनिता कुमारी व एएनएम जोर्जिना मिंज, एएनएम सोलटी कुमारी व आशा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब यहां मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।