4.3
(6)

नवगछिया अनुमंडल के महदत्तपुर की तीन छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा । भागलपुर जिले की तीसरी व बिहार के दसवीं टॉपर अर्पण सिंह बनी हैं जिसे कुल प्राप्तांक 475 आया वही उसकी सगी बहन पल्लवी प्रिया को 473 अंक आए हैं दोनों के पिता संजय प्रसाद सिंह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं इसी गांव की तीसरी छात्रा मुस्कान कुमारी पिता रंजीत यादव ने कुल 471 अंक लाकर नवगछिया अनुमंडल का नाम रोशन किया है ।

टॉपर अर्पण सिंह ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए काफी मेहनत किया , उन्होंने अपने परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता माता पिता परिवार के लोग और अपने विद्यालय ,कोचिंग को दिया है

उन्होंने बताया कि अपने मेहनत और लगन से छात्र-छात्राएं किसी भी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं उसने अपने तैयारी को रूटिंग बनाकर किया जिसका परिणाम बेहतर रहा मौके पर महदतपुर के 10+2 एडिफिकेशन क्लासेस के निर्देशक रिची रिचर्सन प्रभाकर एवं प्रधानाध्यापक शुभम कुमार ने बताया कि तीनों छात्राएं बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है.

बताते चलें कि इस बाबत अर्पण एवं पल्लवी प्रिया के पिता संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि वह अपने परिवार में पढ़ाई को सब कुछ मानते हैं अपनी पुत्री के परिणाम से वह काफी संतुष्ट हैं उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2020 में भी उनकी बड़ी पुत्री ने बेहतर प्रदर्शन किया था उनके परिवार में बच्चियों का बेहतर प्रदर्शन रहता है जिससे आसपास के लोग और गांव के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर करतें हैं ।

ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से भी छात्राओं की पढ़ाई और जांच परीक्षा ली जाती थी और उनके कोचिंग की यह विशेषता रही है कि अगर छात्र छात्राएं कोचिंग नहीं भी आकर पड़ती है तो ऑनलाइन के माध्यम से उन्हें सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है जिसके कारण छात्र छात्राएं बेहतर परिणाम करते हैं ।

मौके पर संजय सिंह,रंजीत यादव, रिची रिचर्सन प्रभाकर, शुभम कुमार, शिक्षक चंद्र शेखर सिंह , नवीन सिंह, गौरव कुमार , पंकज कुमार ,जिंतेंद्र कुमार, पुलकित सिंह,फुदन प्रसाद सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 6

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: