प्रगति बाल विकास योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रगति बाल विद्यालय एवं प्रगति शिशु विद्यालय का भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड के गोट खरीक पंचायत के वार्ड नंबर 5 में प्रगति बाल विद्यालय एवं प्रगति शिशु विद्यालय का शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया की शिक्षा की पंचायत में पहला प्राथमिकता है।
इस विद्यालय में प्रगति बाल विकास योजना द्वारा पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त स्लेट पेंसिल कॉपी कलम एवं ड्रेस दिया जाएगा। वही मौके पर मौजूद प्रगति बाल विकास योजना के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार पासवान द्वारा बताया गया।प्रगति बाल विद्यालय एवं प्रगति शिशु विद्यालय को चलाने के लिए बाल सेविका पद पर विभा देवी एवं प्रेरक पद पर अर्चना कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया हैं ।
प्रगति बाल विद्यालय में 3 से 6 साल। एवं प्रगति शिशु विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं स्लेट पेंसिल कॉपी कलम अच्छे पोषाहार और छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध है। प्रगति बाल विकास योजना का लक्ष्य है। जिले के हर एक वार्ड में प्रगति बाल विद्यालय एवं प्रगति शिशु विद्यालय को खोलना। ताकि सभी बच्चों को इनका लाभ मिल सके ।
वहीं मौके पर भागलपुर प्रखंड समन्वयक रंजीत कुमार राम, खरीक प्रखंड समन्वयक कृष्ण देव भारती , गोट खरीक पंचायत के भूतपूर्व मुखिया देवेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड 5 रजनी देवी, एवं ग्रामीण बबलू यादव, प्रमोद मंडल, प्रेम कुमार, सहित कई अन्य उपस्थित थे।