नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को नवगछिया आदर्श थाना से संदर्भित विभिन्न मामलों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. अगस्त माह में सामने आए मामलों का भी निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. खास कर सम्पत्तिमूलक कांडों का भी निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं,
जिनसे थाने के सभी अनुसंधानकों को अवगत कराया गया. पूर्ण शराबबंदी को लेकर सघनतापूर्वक वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही गिरफ्तारी अभियान में और ज्यादा तेजी लाने और सम्पत्तिमूलक कांडों में बरामदगी करने का भी निर्देश दिया गया. स्मैक के बढ़ते प्रभाव को लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि स्मैक को लेकर पहले भी कई कार्रवाई की गयी है. सूचना मिलने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.