- सादे समारोह में लोगों ने दी भावपूर्ण विदाई
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एक सादे समारोह में नवगछिया के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को भावपूर्ण विदाई दी गयी. समारोह में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि श्री पाल के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी यादगार रहा. उनके नेतृत्व में कई अतिक्रमण को नियमतः सफलतापूर्वक हटाया गया तो दूसरी तरफ भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में भी इन्हें याद किया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि इनके साथ काम करने का अनुभव काफी यादगार रहा. मौके पर अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक विधानचंद्र झा ने भी श्री पाल के कार्य की सराहना की.
अपने विदाई समारोह में श्री पाल ने कहा कि नवगछिया में काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. उन्होंने अतिक्रमण हटाने का काम किया तो दूसरी तरफ उन्होंने पूरे अनुमंडल में लोगों के घर को बसाने का भी काम किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ उनका अनुभव काफी अच्छा रहा. जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.
यह उनका पहला कार्य क्षेत्र था और यह काफी यादगार रहेगा. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान खट्टे मीठे अनुभवों को भी लोगों के साथ साझा किया. इस अवसर पर कई पदाधिकारियों ने श्री पाल के साथ बिताए अनुभवों को याद किया और उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.