नवगछिया – बिहार राष्ट्रीय जनता दल निर्वाचन पदाधिकारी के घोषित कार्यक्रम के तहत आज नवगछिया आनंद निलय भवन राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पुलिस जिला नवगछिया के निर्वाचन पदाधिकारी बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने किया. इस अवसर पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष के पद पर दूसरी बार हिमांशु कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं नवगछिया प्रखंड के प्रधान महासचिव श्री दिवाकर जयसवाल जी को निर्विरोध निर्वाचित हुए दूसरी और नवगछिया नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार मोहम्मद तनवीर अहमद को निर्विरोध चुना गया. नवगछिया नगर परिषद के प्रधान महासचिव पद पर दिलीप कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित हुए सर्वसम्मति से निर्वाचित होने पर सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह नवगछिया पुलिस जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि संगठन को काफी मजबूत किया जाएगा. गांव गांव जाकर सभी वर्गों के लोगों को संगठन में जोड़ा जाएगा जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति के समुचित विकास हो सकेगा. भ्रष्टाचार अपराध पर अभिलंब रोक लगाया जाएगा कटाव से बेघर एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था किया जाएगा. नवगछिया के विकास के लिए प्रतिनिधिमंडल बिहार के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से मिलकर ज्ञापन देंगे. केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल में सभी सरकारी संस्थाओं को पूंजीपतियों के हाथों बेचकर देश को निजी करण के ओर ले जा रहे हैं.
केंद्र सरकार लोगों को नौकरी देने के बदले छटनी करना प्रारंभ कर दिए हैं. देश का संविधान खतरे में है शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की बात नहीं करके मंदिर और मस्जिद के नाम पर देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. बैठक में गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री शैलेश कुमार यादव सहायक पर्यवेक्षक पूनम झा जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान संजय मंडल कानतेश कुमार उर्फ टीनू मनोज कुमार महेश फौजी सच्चिदानंद यादव अजय सिंह सुजीत कुमार अशोक यादव अभिलाषा देवी भूपेंद्र यादव सुभाष यादव सुजीत मंडल धर्मेंद्र यादव मोहम्मद शमशेर विकास कुमार यादव शुभम यादव रणवीर सिंह गौतम पासवान आमोद यादव सुधीर कुमार सिंह बालमुकुंद यादव आदि राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे.